कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2022) से पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा धमाकेदार बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के कब्ज़े वाले कश्मीर (POK) को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे पाकिस्तान के होश फाख्ता हो गए होंगे, जिससे उसकी नींद काफुर हो गई होगी और जिससे वो बेचैन हो उठा होगा। पिछले कई दशकों से वो कश्मीर के जिस हिस्से को कब्ज़ाए बैठा है, उस पर भारत (India) के रक्षा मंत्री (Defense Minister Rajnath Singh) ने भारत के इरादों को ज़ाहिर कर दिया है। कारगिल विजय दिवस से पहले मंच से भारत के रक्षा मंत्री ने वो हुंकार भरी है, जिसकी तमन्ना भारत बरसों से पाले बैठा था, और जिस बात की दहशत से पाकिस्तान जाने कब से दहशत में था।
#RajnathSingh #KargilVijayDiwas2022 #RajnathSinghOnPOK
Rajnath Singh, Rajnath Singh Jammu Visit, Defense Minister Rajnath Singh, Kargil Vijay Diwas 2022, Rajnath Singh on pok, Rajnath Singh on nehru, Kargil Diwas, Rajnath Singh In Jammu, kargil vijay diwas jammu, jammu politics, Jammu and Kashmir Politics, JK News, Jammu Kashmir News, National News, राजनाथ सिंह, कारगिल विजय दिवस, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़